ऊना, जून 22 -- हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से 18 साल की छात्रा द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। परिजनों ने बताया कि उसे तीन साल की उम्र में गोद लिया था। फांसी के फंदे से लटका देखा तो घरवालों के पैरों तले से जमीन खिसक गई थी। घरवालों ने बताया कि पहले भी वो अपने दो बेटों को खो चुके हैं। गोद ली हुई बेटी के आत्महत्या करने से पूरा परिवार टूट गया है। डेड बॉडी के पास सुसाइड नोट मिला है, जिसमें बेटी ने अपना दर्द लिखा है। पुलिस के मुताबिक ऊना जिले के उपमंडल अंब में खेतीहर परिवार ने करीब 15 साल पहले तीन साल की बच्ची को गोद लिया था। उस समय परिवार ने अपने दो बेटों को खो दिया था। अचानक से उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूटा था, इसके बाद ही उन्होंने बेटी को गोद लिया था। युवती आईटीआई में पढ़ रही थी। बीती रात संस्थान से लौटी को अपने कमरे में चली गई। का...