कुल्लू, अगस्त 1 -- हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश कोहराम मचा रही है। इसी बीच कुल्लू जिले की पार्वती घाटी में भी भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र (डीपीसीआर) से मिली जानकारी के अनुसार मलाणा-1 जल विद्युत परियोजना द्वारा बनाया गया कॉफर डैम शुक्रवार को अचानक आई बाढ़ से आंशिक रूप से टूट गया। इस हादसे में एक हाइड्रा मशीन, एक डम्पर, एक रॉक ब्रेकर और एक कैंपर या कार पानी में बह गई है। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है। लगातार बारिश और फ्लैश फ्लड की वजह से पार्वती नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है तथा इससे आस-पास के क्षेत्रों में खतरा और अधिक बढ़ गया है। इसके अलावा पार्वती घाटी से कुछ अस्थायी पुलों के बह जाने की भी सूचना मिली है। वहीं, कई स्थानों पर भूस्खलन औ...