बागपत, मई 31 -- बसी गांव में भांजे हिमांशु की हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रूपये के इनामी मुख्य आरोपी अक्षय फौजी को खेकड़ा कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक देसी तमंचा, हिमांशु के खून से सने जूते और अन्य अहम साक्ष्य बरामद किए गए हैं। मेरठ के छुर गांव निवासी हिमांशु 29 दिसंबर 2024 को बसी गांव में अपनी मां के घर आया था। उसी रात उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने के लिए शव को पुरा महादेव के पास हिंडन नदी में फेंक दिया था। 31 दिसंबर को हिमांशु के पिता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें मामा मामी समेत अन्य लोगों को नामजद किया गया था। करीब एक माह बाद हिंडन नदी से हिमांशु का शव बरामद हुआ। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के चार दिन बाद मामा-मामी समेत चार आरोपिय...