फरीदाबाद, जुलाई 3 -- फरीदाबाद। अधिवक्ता हिमांशु शर्मा को बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा की अनुशासन एवं सतर्कता समिति में कॉप्टेड सदस्य नियुक्त किया गया है। चंडीगढ़ से आए जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र दत्त शर्मा ने उन्हें अपने हाथों से नियुक्ति प्रमाणपत्र सौंपा। इस अवसर पर भाजपा अधिवक्ता परिषद के प्रांत अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भी उपस्थित होकर आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में बार के प्रधान राजेश बैसला, सचिव टीका डागर, पवन पाराशर, अभिषेक शर्मा, हिमांशु सांगवान, भरत पाराशर, माधव शर्मा सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे और हिमांशु शर्मा को बधाई दी। --- ट्रेड यूनियन नेताओं ने की नौ जुलाई की हड़ताल की तैयारी फरीदाबाद। जॉइंट ट्रेड यूनियन काउंसिल फरीदाबाद ने 9 जुलाई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल के लिए मजदूर संगठनों से समर्थन मांगा। यूनियन कन्वीनर वीरेंद्र सिं...