फरीदाबाद, नवम्बर 26 -- फरीदाबाद, संवाददाता। एनआईटी एक नंबर के हिमांशु भाटिया हत्याकांड में करीब 30 घंटे बीतने के बाद भी एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों में मामले की जांच की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच-48 को सौंप दी है। बता दे कि एनआईटी एक नंबर स्थित ए ब्लॉक में सोमवार देर रात दोस्तों के आपसी विवाद में 27 वर्षीय हिमांशु भाटिया की नुकीले हथियार और पत्थरर से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। मृतक एक नंबर के एन ब्लॉक में भगवान ढाबा के पास अपने परिवार के साथ रहता था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है भारत कुंडी नाम के युवक के साथ पहले से ही हिमांशु भाटिया के दोस्तों से विवाद चल रहा था। सोमवार रात दोनों की एक नंबर मार्केट में दिल्ली जूस कॉर्नर के मिलने के लिए बुलाया, जहां पर हिमांशु भी अपने दोस्त के साथ पहुंचा था। वहां पर भार...