नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। द्वारका जिला पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने गुरुवार सुबह मुठभेड़ के बाद हिमांशु भाऊ गैंग के फरार शूटर को गिरफ्तार कर लिया। भागने के प्रयास में आरोपी ने पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 25 वर्षीय अंकित पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसकी तलाश दिल्ली ही नहीं, हरियाणा पुलिस भी लंबे समय से कर रही थी। डीसीपी अंकित सिंह के अनुसार, 28 अक्टूबर को नजफगढ़ में हुई गैंगवार में हिमांशु भाऊ गैंग के शूटरों ने रोहित लांबा पर फायरिंग की थी। रोहित बच गया था और उसके बयान पर केस दर्ज कर पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि मुख्य शूटर अंकित और दीपक फरार हो गए। दोनों पर 25-25 हजार रुपये का...