मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- उदयपुर राजस्थान में आयोजित 48वीं उत्तर प्रदेश स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में कस्बे के युवा शूटर हिमांशु पाल ने शानदार प्रदर्शन किया है। हिमांशु ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया है, जबकि सीनियर टीम इवेंट में उन्होंने रजत पदक जीतकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह चैम्पियनशिप राजस्थान के उदयपुर में संपन्न हुई। जहां हिमांशु ने आई.एस.एस.एफ. सीनियर वर्ग में प्रतिस्पर्धा की। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बुढाना लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। कोच अंकुश राणा ने स्वयं उपस्थित रहकर हिमांशु का अभिनंदन किया और सभी उपस्थित लोगों को मिठाई वितरित कर खुशी साझा की। इस अवसर पर विशेष रूप से अखिलेश, सागर पाल, शिवम राणा और अखिल सहित कई गणमान्य व्यक्ति और खेल...