बरेली, नवम्बर 4 -- अभियुक्तों के अधिवक्ता ने स्थगन प्रार्थनापत्र देकर तैयारी के लिए मांगा समय जनवरी 2006 में शाहजहांपुर के छात्र हिमांशु गिहार के एनकाउंटर का मामला बरेली, मुख्य संवाददाता। फरीदपुर के गांव गुलाबनगर में शाहजहांपुर के छात्र हिमांशु गिहार के फर्जी एनकाउंटर केस में मंगलवार को भ्रष्टाचार निवारण द्वितीय के जज कमलेश्वर पांडेय की अदालत में अंतिम बहस होनी थी। मगर अभियुक्तों के अधिवक्ता ने स्थगन प्रार्थनापत्र देकर तैयारी के लिए समय मांग लिया, जिस पर 17 नवंबर की तारीख लगाई गई है। छह जनवरी 2006 को फरीदपुर के गांव गुलाबनगर के पास शाहजहांपुर के मोहल्ला दिलजाक निवासी आर्डिनेंस फैक्ट्री कर्मचारी अशोक गिहार के बेटे 18 वर्षीय हिमांशु गिहार उर्फ टीटू का कटरा पुलिस ने फर्जी एनकाउंटर कर दिया था। इस मामले में कटरा थाने के तत्कालीन एसओ दिनेश कुमा...