बरेली, नवम्बर 17 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। फरीदपुर के गांव गुलाबनगर में शाहजहांपुर के छात्र हिमांशु गिहार के एनकाउंटर केस में सोमवार को सुनवाई टल गई है। अब यह सुनवाई तीन दिसंबर को होगी। छह जनवरी 2006 को फरीदपुर के गांव गुलाबनगर के पास शाहजहांपुर के मोहल्ला दिलजाक निवासी आर्डिनेंस फैक्ट्री कर्मचारी अशोक गिहार के बेटे हिमांशु गिहार उर्फ टीटू का कटरा पुलिस ने फर्जी एनकाउंटर कर दिया था। इस मामले में कटरा थाने के तत्कालीन एसओ दिनेश कुमार सिंह, सिपाही कमलेश, सुरेश व अंजनी पांडेय के खिलाफ कोर्ट में आरोप तय हो चुके हैं। अब यह केस फैसले के नजदीक है और अंतिम बहस होनी है। सोमवार को इसके लिए दिन नियत था लेकिन सुनवाई टल गई और इसमें तीन दिसंबर की तारीख लगाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...