कौशाम्बी, अगस्त 24 -- दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रहा मासूम हिमांशु रविवार की शाम डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन के लिए निर्धारित की गई तिथि पर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हो गया। उसके साथ परिजनों के अलावा मंझनपुर की आरबीएसके टीम के प्रभारी डॉ. अरुण केसरवानी भी गए हैं। भर्ती करने के बाद डॉक्टर हिमांशु की कुछ जरूरी जांच कराएंगे। इसके बाद उसका ऑपरेशन कर दिया जाएगा। इसे लेकर पूरे परिवार ने 'हिन्दुस्तान का शुक्रिया अदा किया है। मंझनपुर विकास खंड क्षेत्र के चक थांभा गांव निवासी हिमांशु की उम्र अभी सिर्फ एक साल तीन महीना है। उसे जन्म से ही दिल में छेद है। तालू में भी छेद की शिकायत है। पिछले दिनों कानपुर के निजी अस्पताल में टूडी ईको (हृदय रोग की जांच) के बाद डॉक्टरों ने इसकी पुष्टि की तो परिजन परेशान हो गए थे। पिता वीरेंद्र कुमार मजदूरी करते हैं। इल...