बागपत, मई 25 -- जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार ने मेरठ जिले के छुर्र गांव निवासी हिमांशु की हत्या में शामिल महिला समेत तीन हत्यारोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी। इसमें कई हत्यारोपी जेल में बंद है, जबकि मुख्य आरोपी अक्षय फौजी फरार चल रहा है। मेरठ जिले के छुर्र गांव के रहने वाले धीरसिंह ने खेकड़ा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। धीर सिंह ने बताया कि उसके बेटे हिमांशु की 30 दिसंबर 2024 को गोली मारकर हत्या कर दी गई और फिर उसका शव पुरा महादेव के पास हिंडन नदी में फेंक दिया गया था। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए हिमांशु के मामा, मामी समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि हत्यारोपी अक्षय फौजी फरार रह चल रहा है। हत्या के 37 दिन बाद हिमांशु का हिंडन नदी से बरामद कराया गया था। इस मुकदमे में जेल में बंद हत्यारोपी योगेंद्र उर्फ ...