फरीदाबाद, दिसम्बर 14 -- फरीदाबाद,संवाददाता। गांव सीकरी के हिमांशु की मौत के मामले में सेक्टर-58 थाना पुलिस ने उसके दो दोस्तो के खिलाफ हत्या का मुकदमा तो दर्ज कर लिया हैं, लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। पुलिस का दावा हैं आरोपियों व अन्य लोगों से पूछताछ जारी है। पुलिस का यह भी दावा है कि हिमांशु को किसी प्रकार की बड़ी चोट नहीं थी, इतना जरूर है कि जब तक बिसरा आदि रिपोर्ट नहीं आ जाती तो उसकी मौत के कारणों का खुलासा नहीं होगा। बता दे कि सीकरी गांव की हरवती ने शुक्रवार को बताया था कि उनका बेटा हिमांशु बारहवीं कक्षा में पढ़ता था। शुक्रवार को उसके दोस्त अंशुल और समीर घर पर आए थे। दोनों दोस्तों के साथ हिमांशु बाइक पर सवार होकर बाहर घूमने निकल गया। कुछ समय बाद हिमांशु के मोबाइल से कॉल करके बताया कि वह बेहोश हो गया है। इ...