गाज़ियाबाद, जून 27 -- गाजियाबाद। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे स्पोर्ट्स सन शील मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को हिमांशु की बदौलत सिटी क्रिकेट एकेडमी ने 163 रन से एबीएस टेरा को शिकस्त दी। मैन ऑफ द मैच हिमांशु ने घातक गेंदबाजी करते हुए सात विकेट झटके। नेहरू नगर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में टॉस जीतकर सिटी क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी की और 37.2 ओवर में 270 रन बनाकर सिमट गई। वियान अरोड़ा ने सर्वाधिक 100 रन की शानदार पारी के लिए। करण ने 81 रन बनाए।देव राणा ने चार विकेट, भूपेश ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एबीएस टेरा की टीम विपक्षी गेंदबाजों के सामने 31 ओवर में 107 रन पर ऑलआउट हो गई। देव राणा ने 33 रन, विशाल ने 24 रन की पारी खेली। हिमांशु ने घातक गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर सात बल्लेबाजों को अपना शिका...