गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) बनी 14 वर्षीय हिमांशी ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें हिमांशी ने स्कूल प्रबंधन और पढ़ाई से जुड़े कार्यों की प्रगति रिपोर्ट तलब करते हुए कार्यों की समीक्षा की। साथ ही छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। हिमांशी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रजापुर की आठवीं की छात्रा हैं। मिशन शक्ति के तहत मंगलवार को उन्हें एक दिन के लिए बीएसए बनने का मौका मिला तो उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता का बखूबी प्रदर्शन किया। हिमांशी ने पूरी जिम्मेदारी के साथ बीएसए का दायित्व संभाला। बीएसए का दायित्व संभालते ही हिमांशी ने अधिकारियों संग कार्यों की समीक्षा की। हिमांशी ने न केवल प्रशासनिक कार्यों की जानकारी प्राप्त की, बल्कि अधिकारियों और शिक्षकों से...