इटावा औरैया, नवम्बर 13 -- इटावा। थाना क्षेत्र के परौली रामायन निवासी 28 वर्षीय राहुल कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में हिमाचल प्रदेश के सोलन में मौत हो गई। 15 दिन पहले वह काम करने सोलन गया था। मंगलवार सुबह उसका शव बंद कमरे में मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की। सोलन पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। गुरुवार को गांव पहुंचने पर कोहराम मच गया। मृतक के भाई पीयूष ने बताया राहुल का पत्नी से विवाद चल रहा था और वह तनाव में रहता था। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक को मौत का कारण बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...