कानपुर, जुलाई 12 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता बर्फीली पहाड़ियों और हिमनदीय क्षेत्रों में तैनात सेना के जवानों की सुरक्षा के लिए स्पेशल कवच तैयार होगा। हिमस्खलन पीड़ित पहचान प्रणाली (एएवीडीएस) को आईआईटी कानपुर अनुसंधान कर विकसित करेगा। इससे बर्फ में दबे व्यक्ति की सटीक लोकेशन मिलेगी और उसे बचाया जा सकेगा। भारतीय सेना की मध्य कमान और आईआईटी कानपुर के बीच शुक्रवार को एमओयू हुआ है। सेंट्रल कमांड यानी सूर्या कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेन गुप्ता की उपस्थिति में लखनऊ की सूर्या कमान में सेना और आईआईटी कानपुर ने एमओयू साइन किया। लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेन ने कहा कि आईआईटी कानपुर के साथ यह सहयोग दुर्गम ऊंचाई वाले और हिमाच्छादित क्षेत्रों में हिमस्खलन पीड़ितों का पता लगाकर उन्हें बचाने की कवायद है। स्वदेशी तकनीक के व...