चम्पावत, सितम्बर 30 -- लोहाघाट। आईटीबीपी की 36 वीं वाहिनी में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान हिमवीरों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए पांच यूनिट रक्त दान किया। आईटीबीपी कमांडेंट संजय कुमार के दिशा निर्देशन पर आयोजित रक्तदान शिविर में वाहिनी की चिकित्सा अधिकारी डॉ. असरा बैतूल सना ने महिलाओं में होने वाले रोगों के लक्षणों और उनके उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। रक्तदान शिविर में हिमवीरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उप सेनानी जीडी मुकेश चंद्र, सहायक सेनानी अभियंता गौरव कुमार, सहायक सेनानी जीडी जितेंद्र सिंह रावत वाहिनी के हिमवीर जवान उनके परिवारों की महिला सदस्यों के साथ-साथ जिला अस्पताल, चम्पावत से लैब टेक्नीशियन ...