हल्द्वानी, नवम्बर 19 -- हल्द्वानी। हिमालय वाटर सर्विस तथा विकास एवं पर्यावरण संरक्षण समिति (हिमवत्स) ने बुधवार मेधावी छात्र-छात्राओं को वार्षिक छात्रवृत्ति बांटी। राजकीय इंटर कॉलेज नारायणनगर में 21 बच्चों को सांसद अजय भट्ट व मेयर गजराज बिष्ट ने छात्रवृत्ति प्रदान की। इस दौरान बताया कि समिति इस वर्ष कुमाऊं के विभिन्न स्कूलों में 2.64 लाख रुपये की छात्रवृत्ति बांट रही है। मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट ने कहा कि यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है। इससे निर्धन व मेधावी बच्चों को आगे बढ़ने में मदद मिल सकेगी। उन्होंने विद्यालय में फर्नीचर आदि के लिए सांसद निधि से दो लाख रुपये देने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि मेयर गजराज बिष्ट ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वह भी राजकीय इण्टर कालेज कुसुमखेड़ा में ऑडिटोरियम के निर्माण को धन जुटाएंगे। कार्यक्र...