शिमला, जुलाई 30 -- Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। चम्बा, कांगड़ा और मंडी जिलों में भारी वर्षा दर्ज की गई। इससे सड़कें, बिजली और पानी की आपूर्ति पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। राज्य भर में 343 सड़कें, 551 बिजली ट्रांसफार्मर और 186 पानी की स्कीमें ठप हो गई हैं। मौसम विभाग ने आज भी राज्य के अधिकांश हिस्सों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 31 जुलाई से 5 अगस्त तक कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार चम्बा जिला के भटियात में सबसे ज्यादा 182 मिलीमीटर वर्षा हुई है। कांगड़ा जिला के पालमपुर में 157, कांगड़ा में 115, जोत में 85, नादौन में 76, पंडोह में 63 व देहरा गोपीपुर में 53 मि...