नई दिल्ली, जुलाई 16 -- असम में कांग्रेस पार्टी की एक बैठक में लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। राहुल गांधी ने असम के चायगांव में पार्टी की बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की जनता हिमंत शर्मा को जल्द ही पूरे परिवार समेत जेल में डाल देगी। राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान मीडिया पर भी तंज कसा है कि और कहा है कि मीडिया सिर्फ वही दिखाती है जो अंबानी, अडानी और प्रधानमंत्री कहते हैं। राहुल गांधी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि देश में विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है। एक तरफ जहां आरएसएस की नफरत और हिंसा है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का सत्य और अहिंसा है। राहुल गांधी ...