उत्पल पाराशर, मार्च 10 -- असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने सोमवार को आगामी विधानसभा चुनावों से पहले अपना अंतिम पूर्ण बजट पेश किया। इसमें मौजूदा लाभार्थी योजनाओं का दायरा बढ़ाने और अधिक सरकारी नौकरियों, सड़कों तथा शैक्षिक संस्थानों की घोषणा की गई। साथ ही 37 लाख गरीब परिवारों को बड़ी राहत देते हुए उनके खाते में मासिक रकम डालने की भी घोषणा की।कोई नया कर नहीं वित्त मंत्री अजंता नियोग ने 2025-26 वित्तीय वर्ष के लिए 620.27 करोड़ रुपये के घाटे के साथ बजट पेश किया और बताया कि इस बजट में कोई नए कर नहीं लगाए गए हैं, जैसे कि पिछले चार वर्षों से कोई नए कर नहीं थे। नियोग ने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष के लिए कुल बजट 2.62 लाख करोड़ रुपये होगा। वित्त मंत्री ने कहा, "2025-26 के लिए बजट अनुमान के अनुसार, राज्य के संकुल निधि में 1,55,428.75 करोड़ रुपये की प्रा...