शाहजहांपुर, जनवरी 13 -- खुटार, संवाददाता। खुटार क्षेत्र के हिमाचलपुर गांव में सोमवार सुबह खेतों के पास बाघ की चहलकदमी से हड़कंप मच गया। 17 नंबर सरकारी नलकूप के पास बाघ देखे जाने के बाद किसानों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और खेतों में मिले बाघ के पगचिह्नों को ट्रेस कर जांच शुरू की। नगर के मोहल्ला देवस्थान निवासी रामाधार तिवारी का हिमाचलपुर में सरकारी नलकूप संख्या 17 के पास खेत है। सोमवार सुबह करीब आठ बजे वह कुछ लोगों के साथ गेहूं की फसल देखने खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने गेहूं के खेत से सटे रामचंद्र के गन्ने के खेत में जाते हुए बाघ को देखा। बाघ को देखते ही रामाधार तिवारी और उनके साथी बिना शोर मचाए वापस लौट आए और मामले की सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर वन रक्षक संतोष कुमार गौड़ मौके पर पहुंचे और...