नई दिल्ली, जून 11 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में 20 साल का लीप आ गया है। लीप के बाद शो की लगभग पूरी कास्ट बदल चुकी है। अनिरुद्ध और झनक का किरदार निभा रहे एक्टर्स भी बदल चुके हैं। अब हिबा नवाब और कृषाल आहूजा शो का हिस्सा नहीं हैं। अब शो के प्रोड्यूसर सैबल बनर्जी ने दोनों के शो छोड़ने के पर बात की है। उन्होंने कहा कि वो कहानी खत्म हो गई है। 'वो कहानी खत्म हो गई है' जूम से खास बातचीत में सैबल बनर्जी ने कहा, "हम प्रेजेंट अनिरुद्ध और झनक के बारे में बात नहीं करेंगे। वो कहानी खत्म हो गई है। अब फोकस 20 साल के ऊपर है और उनकी जर्नी अभी शुरू हो रही है। तभी नए किरदार आए हैं। उनके शो छोड़ने की बातें बकवास हैं। किसी ने शो छोड़ा नहीं है। एक कहानी से दूसरी कहानी में बदलाव करना एक सचेत निर्णय था। बस इतना ही। और इसीलिए मैं कहता हूं कि परिवर्तन प्रकृति का...