लातेहार, फरवरी 19 -- चंदवा,प्रतिनिधि। अलौदिया पंचायत के शुक्रबाजार स्थित मदरसा गुलशन ए सैयदना ने मंगलवार की रात पैगाम ए इंसानियत कॉन्फ्रेंस सह जलसा ए दस्तार बंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सीओ जयशंकर पाठक, जिप सदस्य सरोज देवी,कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असगर खान, कॉंग्रेस नेता बाबर खान, पुअनि ललन सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीओ जयशंकर पाठक ने कहा कि मदरसा में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चे पढ़ाई में विशेष ध्यान दें और परिवार के साथ साथ समाज का भी नाम रौशन करें। वहीं जिप सदस्य सरोज देवी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से वातावरण शुद्ध होता है। उन्होंने जलसा में उपस्थित लोगों से कहा कि हम सभी को मिलकर समाज को शिक्षित बनाने का प्रयास करना है। उन्होंने मदरसा में शिक्षा ग्रहण कर...