रामपुर, जनवरी 31 -- कुरआन हिफ्ज करने पर तीन बच्चों के परिवारों में खुशी का माहौल रहा। हाफिज बने तीनों बच्चों की गुलपोशी के साथ दस्तारबंदी की गई। इस मौके पर इस्लाम और कुरआन की फजीलत बयां की गई। शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मित्तरपुर अहरौला में तीन बच्चे कुरआन हिफ्ज कर हाफिज के खिताब से नवाज दिए गए। इस खुशनुमा मौके पर जश्ने दस्तारबंदी हुआ। बरेली की आला हजरत दरगाह के सज्जादानशीं अहसान रजा खां ने हाफिज हुए बच्चे तनवीर रजा, साहिल रजा और शाने अली को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुफ्ती फुरकान रज़ा, शायर आज़म इकबाल रामपुरी, गांव की जामा मस्जिद के इमाम जावेद रज़ा, फहीम रज़ा बरकाती, असलम उल कादरी, हजरत मौलाना इरशाद उल कादरी, हाफिज नसीम, हाफिज असगर, हाफिज शमऊन, हाफिज मुशाहिद, हाफिज अमान, ग्राम प्रधान इंजमाम उल हक, समाजसेवी एहसान खान, जरीफ खान, इरशाद खान...