गुड़गांव, जनवरी 19 -- गुरुग्राम। हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) की ओर से उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के कल्याण, मानसिक स्वास्थ्य तथा आत्महत्या की रोकथाम के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल को अंतिम रूप दिया गया। इसमें छह प्रतिष्ठित विषय विशेषज्ञ शामिल हुए। इसमें एम्स से डॉ. नंद कुमार तथा एनआईटी कुरुक्षेत्र से प्रो. विकास समेत राज्यभर के कॉलेजों व विश्वविद्यालयों के 25 प्राचार्य शामिल हुए। हिपा के महानिदेशक मनोज यादव के मार्गदर्शन में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यशाला विचार-विमर्श और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों, राष्ट्रीय टास्क फोर्स तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी परामर्शों व ढांचे पर आधारित रहा। जिसमें रोकथाम, संवर्धन तथा संस्थान-आधारित रणनीतियों पर विशेष जोर दिया गया। दो दिनों के दौरान प्रतिभागियो...