मैनपुरी, नवम्बर 23 -- शहर के क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित खरगजीत मिश्र मैमोरियल जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को खेले गए मैच में हिन्द क्रिकेट क्लब ने रॉयल क्रिकेट क्लब बी को 85 रनों से हराया। हिन्द क्लब के बल्लेबाज शीतांश दीक्षित ने सबसे अधिक 48 रन की पारी खेली। हिन्द क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हिन्द क्लब ने निर्धारित 25 ओवर में आठ विकेट खोकर 203 रनों का विशाल स्कोर बनाया। शीतांश दीक्षित ने 48, बॉबी ने 46 और आकिल मंसूरी ने 44 रनों की पारी खेली। रॉयल क्लब के शिवम और अमन राजपूत ने 2-2 विकेट प्राप्त किए। जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल क्रिकेट क्लब 25 ओवर में आठ विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी। बल्लेबाज आदित्य ने 40, शिवम ने 20 और राज पांडेय ने 18 रन बनाए। हिन्द क्लब...