सहारनपुर, नवम्बर 16 -- गंगोह। हिन्द की चादर माने जाने वाले गुरूतेग बहादुर व उनके शिष्यों भाई मतिदास, भाई सतिदास व भाई दयाला के 350वें शहीदी पर्व पर गुरूद्वारा हरगोबिंद साहिब पातशाही 6 वीं पनियाली से निकाली गई हिन्द की चादर जागृति यात्रा का गंगोह पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। बडी संख्या में सिख समाज के अलावा अन्य लोग भी शामिल रहे। ंसंगत ने पालकी साहिब में विराजमान श्री गुरूग्रंथ साहिब को माथा टेककर अरदास की। यात्रा में सबसे आगें पंच प्यारे चल रहे थे। उसके पीछे निशान साहिब लिए सेवादार व सोनीपत से आई पालकी साहिब चल रही थी। सामाजिक संगठनों ने भी यात्रा का स्वागत कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राम कृष्ण मेहता कालेज पहुंचने पर गुरुद्वारा कमेटी के अरविंद कपूर, मुरारी लाल बजाज, अरविंद टेबक, हरपाल कपूर, अमरदीप लाड्डी, अमित मलिक आदि को सरोपा देकर...