कुशीनगर, मई 12 -- कुशीनगर। विश्व हिन्दू महासंघ की बैठक रविवार को पडरौना के साकेत बिहारी मंदिर में हुई। इसमें आगामी 5 जून को हिन्दू स्वाभिमान दिवस और 5 से 11 जून तक चलने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की गई। इस बैठक के मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश मंत्री राजन जायसवाल रहे। अध्यक्षता महंत दिनेश दास और संचालन गोरख मिश्र ने किया। इसमें मौजूद कार्यकर्ताओं को बताया गया कि 5 जून को हिन्दू स्वाभिमान दिवस का आयोजन होगा। इसमें हर ग्राम व नगर स्तर से कार्यकर्ताओं की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाकर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को सम्मिलित कराने की रूपरेखा तय की गई। इसके अलावा 5 से 11 जून तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर विश्व हिन्दू महासंघ की तरफ से कार्यक्रम आयोजित करने पर चर्चा हुई। ...