वाराणसी, नवम्बर 30 -- वाराणसी। घुंघरानी गली (बांसफाटक) स्थित हिन्दू सेवा सदन चिकित्सालय ने स्थापना के 90 वर्ष पूरे होने पर मरीजों के लिए सुविधाओं में वृद्धि की है। अस्पताल में 300 एमए एक्स-रे मशीन, ऑटो रिफ्रेक्ट्रो के 1 और 2 नेत्र परीक्षण मशीन और 50 किलोवॉट सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित की गई है। इन उपकरणों की स्थापना रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल, रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल चैरिटेबल ट्रस्ट और लायन्स क्लब वाराणसी सिल्क सिटी के सहयोग से हुई। इसका उद्घाटन काशी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल, प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक गुप्ता, दीनानाथ झुनझुनवाला, मुकुंद लाल अग्रवाल और अन्य गणमान्य लोगों ने किया। इस दौरान राजेश भाटिया, सतीश बजाज, चुन्नी लाल पटेल, सौरभ कपूर, नरेंद्र कुमार भुरारिया, अनिल सराफ, अनिल रस्तोगी, सतीश सेठ, प्रदीप तुलस्यान, अत...