जमशेदपुर, दिसम्बर 24 -- जमशेदपुर। हिंदू सेना के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचार के मामलों पर संज्ञान लेने और इस विषय को केंद्र सरकार तक पहुंचाने की मांग की।संगठन की ओर से यह भी आग्रह किया गया कि जमशेदपुर में रह रहे विदेशी नागरिकों के सत्यापन की प्रक्रिया नियमानुसार की जाए और जो लोग अवैध रूप से निवास कर रहे हों, उनके मामलों में कानून के अनुसार कार्रवाई हो।इस अवसर पर हिंदू सेना के अजीत सिंह (भीम सिंह), द्वीपल विश्वास, संजीव आचार्य, ललन चौहान, संजीव सिंह, राहुल दुबे, माधव सिंह, विकास शर्मा, उमेश ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। संगठन ने कहा कि वे यह ज्ञापन लोकतांत्रिक और संवैधानिक तरीके से प्रशासन के समक्ष अपनी मांगें ...