शाहजहांपुर, जनवरी 26 -- आवास विकास बरेली मोड़ पर विराट हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। सम्मेलन का आयोजन स्वामी शुकदेवानन्द हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति द्वारा किया गया, जिसके सचिव सिद्धार्थ शुक्ला रहे। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में हिन्दू समाज के लोगों ने भाग लेते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मुमुक्षु आश्रम से निकाली गई कलश यात्रा से किया गया। इसके उपरांत गौ पूजन किया गया तथा भारत माता एवं भगवान श्रीराम के चित्र के समक्ष दीप जलाकर एवं पुष्पार्चन किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर सिंजई के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई, जिसके बाद सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ हुआ। सम्मेलन में मुख्य वक्ता पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद रहे, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बृज प्रांत सह प्रांत प्रचारक विनोद उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे...