जौनपुर, दिसम्बर 29 -- जौनपुर, संवाददाता। जिले के विभिन्न विकासखंडों में रविवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की। अलग-अलग स्थानों पर हुए इन सम्मेलनों में वक्ताओं ने समाज को संगठित होकर एकजुटता के साथ आगे बढ़ने, सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करने तथा जातिगत भेदभाव त्यागकर मिल-जुलकर रहने का संदेश दिया। मुख्य अतिथियों और वक्ताओं ने हिंदू समाज को जागरूक होकर सामाजिक तथा राष्ट्रीय हितों में भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया। हिसं केराकत के अनुसार सकल हिन्दू समाज आयोजन समिति की ओर से एक पैलेस में हिन्दू सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में हिंदू समाज की एकता, सुरक्षा और समानता जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि बालव्यास पं.अनुज मिश्रा ने कहा कि समाज को एकजुट होकर कार्य करना आवश्यक है। उन्होने धर...