सिद्धार्थ, दिसम्बर 25 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा क्षेत्र के सेहरी खुर्द गांव स्थित न्यू मॉडर्न पब्लिक परम हंस प्रसाद उपाध्याय इंटर कॉलेज के परिसर में बुधवार को हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें समाजिक एकता और राष्ट्र निर्माण पर जोर दिया गया। सम्मेलन की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई। सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अवनीश ने सामाजिक समरसता और संगठित समाज की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी राष्ट्र तभी सशक्त बनता है जब उसका समाज संगठित और एकजुट हो। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा, संस्कार और संस्कृति के संरक्षण के साथ राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। जिला सह प्रचारक राहुल ने कहा कि इस तरह के सम्मेलन समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने का माध्यम हैं। इनका उद्दे...