गाजीपुर, दिसम्बर 25 -- गाजीपुर। भावराव देवरस बस्ती के विवेकानन्द शाखा आमघाट पर हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस दौरान मुख्य वक्ता मनोज ने कहा कि राष्ट्रभक्ति का संबंध धर्म से जुड़ा है और पंच-प्रण के सिद्धांत नागरिक कर्तव्य, कुटुंब प्रबोधन, समरसता, पर्यावरण और स्वदेशी को अपनाकर ही राष्ट्र मजबूत बन सकता है। डा. रंजना ने नारी शक्ति पर प्रकाश डालते हुए देश की गौरवशाली महिला इतिहासकारों का उदाहरण देते हुए उनके अनुसरण की आवश्यकता बताई। योगी आनन्द गोपाल ने हिन्दू धर्म और पुराणों में वर्णित प्रसंगों पर प्रकाश डाला। बच्चों ने पर्यावरण पर सांगीतिक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर शाखा कार्यवाह नितिन, अशोक, अविनाश, जयप्रकाश, दीनदयाल, सोमेश मोहन राय, संजीव तिवारी सह...