लखीमपुरखीरी, जनवरी 15 -- सकल हिंदू समाज द्वारा आगामी 17 जनवरी को आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन के लिए गोमती तट के निकट साधू बाबा आश्रम पर भूमि पूजन किया गया। आचार्य राम नरेश की अगुवाई में आयोजकों ने आश्रम पहुंचकर हवन-पूजन किया। आयोजकों ने बताया कि आगामी 17 जनवरी को आयोजित हिंदू सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग बौद्धिक प्रमुख राजकुमार जी मुख्य वक्ता होंगे। शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अरविंद वर्मा ने सभी सनातनियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...