वाराणसी, दिसम्बर 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आरएसएस की स्थापना के शताब्दी वर्ष समारोह के तहत पूर्वांचल में एक हजार से अधिक हिन्दू सम्मेलन आयोजित होंगे। रविवार से हिन्दू सम्मेलनों की औपचारिक शुरुआत हो गई। 31 दिसंबर तक इन इन सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। इसके माध्यम से संघ हिन्दू समाज के विभिन्न वर्गों को साधेगा। मोहल्लों में ऐसे हिन्दू सम्मेलन कराए जा रहे हैं, जिनमें हर आयोजन में संत समाज, अनूसूचित जाति समाज, समाजसेवा-शिक्षा क्षेत्र से जुड़ीं महिला, उद्यमी-व्यापारी वर्गों के प्रतिनिधियों को मंच दिया जा रहा है। आरएसएस काशी प्रांत के जिलों गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, भदोही, मऊ, बलिया, प्रतापगढ़, प्रयागराज आदि में दो हजार से अधिक सम्मेलनों का आयोजन होगा। इसमें केवल बनारस में ही 150 से अधिक सम्मेलन होंगे। हिन्दू सम्मेलनों के माध्यम से संघ ऐ...