सहारनपुर, जनवरी 24 -- हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति अंबेडकर बस्ती, बेहट रोड की ओर से शनिवार को बीडी बाजोरिया इंटर कॉलेज के क्रीड़ा स्थल में विराट हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। सम्मेलन में संत समाज और प्रमुख वक्ताओं ने जाति-पाति के भेद को समाप्त कर हिन्दू समाज को एकजुट रहने का आह्वान किया। हजारों की संख्या में मातृशक्ति और जनमानस की सहभागिता रही। सम्मेलन का समापन वंदे मातरम् के सामूहिक गान के साथ हुआ। मुख्य वक्ता रुपेश ने कहा कि 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे' का संदेश किसी के विरोध में नहीं, बल्कि राष्ट्र की उन्नति और सामाजिक सुरक्षा के लिए है। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज की एकता ही भारत को विश्वगुरु बनाएगी।'हिन्दू जगेगा तो विश्व जगेगा, मानव का विश्वास जगेगा'। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज, कार्यक्रम ...