एटा, सितम्बर 22 -- सरस्वती शिशु मंदिर रेलवे रोड पर विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक का आयोजन हुआ। इसमें होने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा तय कर जिम्मेदारी सौंपी गई। शशिवाला वार्ष्णेय प्रांत सहसंयोजिका मातृशक्ति तथा पालक अधिकारी एटा विभाग ने कहा महिलाओं में सुरक्षा ,संस्कार एवं गतिशीलता का संचार करने तथा उनकी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए विश्व हिन्दू परिषद् ने 1984 की आश्विन शुक्ल अष्टमी (दुर्गा अष्टमी) को दुर्गा वाहिनी के नाम से हिंदू युवतियों का एक स्वतंत्र संगठन स्थापित किया। कपिल तिवारी विभाग संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद ने आगामी रामायण परीक्षा आयोजन तथा गोपाष्टमी कार्यक्रमों की योजना पर चर्चा की। शिवांग गुप्ता ने संगठन विस्तार किया। जिला मंत्री अभिषेक शर्मा को सुरक्षा प्रमुख, रुद्राक्ष सक्सेना विद्यार्थी प्रमुख कृष्ण गुप्ता, सह सा...