मऊ, दिसम्बर 25 -- मऊ , संवाददाता। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र अंतर्गत सुरहुरपुर ग्राम सभा में हिंदू जागरण समिति के कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को प्रांत प्रवक्ता वीरेंद्र पासवान की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर हुई। इसमें संगठन की मजबूती पर बल देते हुए जन समस्याओं के लिए संघर्ष की रणनीति बनाई गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए हिंदू जागरण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि हिन्दू समाज का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बांग्लादेश में हिन्दुओं के हो रहे उत्पीड़न पर नाराजगी प्रकट करते हुए भारत सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग किया। कहा कि वर्तमान परिवेश में एक तरफ हिंदू समाज की आस्था व विचारधारा पर भी लगातार हमले किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आम जनमानस की समस्याओं में लगातार वृद्धि हो रही है। इ...