देवरिया, दिसम्बर 29 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रुद्रपुर के रामजी सहाय पीजी कॉलेज के भगत सिंह बस्ती में रविवार को हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक दीपक जी ने कहा कि हिन्दू समाज का उत्थान, राष्ट्र और विश्व का उत्थान है। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म कोई जाति और मजहब नहीं, बल्कि जीवन जीने की पद्धति है। गुरु तेग बहादुर ने हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दे दिए। गुरु पुत्रों ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने को दीवार में चुनवा लिया, लेकिन धर्म नहीं छोड़ा। विभाग प्रचारक ने कहा कि पूरी दुनिया में सिर्फ सनातन धर्म ही पूरे विश्व की कामना करता है। हिन्दू समाज को अपने घर में सोने की रक्षा करने के लिए लोहे को भी रखना होगा। विशिष्ट अतिथि श्री दत्तात्रेय धाम बेलुआर घाट के संस्थापक, श...