मुजफ्फर नगर, सितम्बर 26 -- आई लव मोहम्मद को लेकर चले आ रहे विवाद के बाद मुजफ्फरनगर शहर में कुछ स्थानों पर शुक्रवार राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के पदाधिकारियों ने आई लव महादेव के पोस्टर व होर्डिंग्स लगा दिए। जैसे ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की इस जानकारी मिली, तत्काल मौके पर पहुंचकर पोस्टर व होर्डिंग्स को हटवा दिया। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने पोस्टर लगाने वाले लोगों को चेतावनी भी दी कि शहर का माहौल बिगाडने का प्रयास न करें। पिछले कुछ दिनों से सूबे के विभिन्न जिलों में आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगाने को लेकर विवाद चला आ रहा है। यहां तक कि इसको लेकर कई जिलों में पोस्टर लगाने को लेकर बवाल भी हुआ है। इसी के मद्देनजर जनपद पुलिस शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर सुबह से ही अलर्ट मोड पर रही। दोपहर में पुलिस को जानकारी मिली कि शहर के महावीर चौक...