पीलीभीत, सितम्बर 8 -- शाहजहांपुर के एक बुजुर्ग अपने परिवार से बिछड़कर पूरनपुर आ गए थे। पिछले कई दिनों से वह पूरनपुर में इधर उधर घूम रहे थे। जब इसकी जानकारी अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल गौ रक्षक शिवम भदौरिया को लगी तो वह बुर्जुग को अपने साथ ले गए और उनको नहलाकर साफ कपड़ें पहनाकर खाना खिलवाया। बुजुर्ग अपने बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दे पा रहे थे। शिवम भदौरिया के प्रयास से उनके परिवार की जानकारी जुटाई गई। तब पता चला कि यह शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। जब परिवार के लोगों ने वीडियो कॉल करके उनको देखा तो रोते बिलखते नजर आए। परिवार को रोता देख बुजुर्ग की आंखों से भी आंसू छलकने लगे। शिवम भदौरिया ने बताया परिवार से बिछड़े बुजुर्ग को दोबारा से परिवार से मिलवा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...