महाराजगंज, मई 2 -- सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रस्तावित एक मई को हिन्दू बलिदान यात्रा को सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दिया गया है। महंत शंभूनाथ दास ने बताया कि यात्रा के माध्यम से पहलगाम जाकर शांति यज्ञ किया जाना था, लेकिन प्रशासन से अनुमति न मिलने के कारण यात्रा स्थगित कर दी गई। संकल्प को कायम रखते हुए सोनौली के राम जानकी मंदिर में विशेष हवन व शांति यज्ञ का आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार और आचार्यों के निर्देशन में अग्निकुंड में आहुतियां समर्पित की गईं। इस दौरान देश की रक्षा, शहीदों की आत्मा की शांति व आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संकल्प लिया गया। महंत शंभूनाथ दास ने कहा कि ऐसे पवित्र आयोजनों से समाज में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना जागृत होती है और यही बलिदान यात्रा का मूल उद्...