कुशीनगर, दिसम्बर 31 -- पडरौना, निज संवाददाता। नगर में मंगलवार को सुगर मिल पडरौना स्थित छूछिया गेट पर बांग्लादेश में कट्टरपंथी ताकतों द्वारा लगातार हो रहे हिन्दू नागरिकों के नृशंस हत्या के विरोध में हिन्दू संगठनों द्वारा जूलूस निकालकर बांग्लादेश तथा सरकार में बैठे युनूस के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त करते हुए पुतला दहन किया गया। जूलूस में शामिल हिन्दू नेताओं ने बांग्लादेश तथा युनूस के विरुद्ध नारे लगाए तथा भारत सरकार से ऐसे आतंकी देश तथा आतंकवादियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की। कार्यक्रम के दौरान युनूस के पुतले के साथ बांग्लादेश के झंडे का भी दहन किया गया। इस दौरान पप्पू सोनी, विजय प्रकाश पाण्डेय, संजय गुप्ता, जीवन देव वर्मा, रानू पाण्डेय, प्रदीप गोयल, नोबुल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, दुर्गेश जायसवाल, गोपाल जी, दीपक सिंह, मोनू वर्मा, ...