सहारनपुर, दिसम्बर 27 -- अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर के बाद स्टैंड़ पर बाग्लादेश का पुतला फूंका। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओ ने नारेबाजी करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा। शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल का कार्यकर्ताओ ने सहारनपुर रोड़ स्थित निरीक्षण पर एकत्रित होकर बांग्लादेश में दीपू चंद की हत्या के विरोध में आक्रोश जाहिर किया। इस दौरान बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे भी लगाये। संगठन के जिला उपाध्यक्ष राहुल साढौली ने कहा कि बीते वर्ष बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्ता पलट के बाद हिंसा, हत्या व उत्पीड़न की करीब 88 घटनाओ में हजारों हिंदुओ की हत्याएं हो चुकी है। हाल ही में दीपू चंद दास की हत्या भी हुई है। हिंदुओ के मंदिरों व घरों को निशाना बनाकर लूटपा...