उरई, दिसम्बर 24 -- उरई। बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ लगातार हो रहे अमानवीय बर्ताव और अत्याचार से जिले में लोगों में आक्रोश है। हमले से खफा हिन्दू संगठनों के लोगों ने शहर में विरोध प्रदर्शन कर बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका। साथ ही बांग्लादेश की बुद्धि शुद्धि के लिए हनुमान चालीसा पाठ पढ़ा। प्रदर्शनकारियों ने हिन्दुओं के साथ होने वाली घटनाओं को सख्ती के साथ रोके जाने की मांग उठाई है। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष गुरुप्रसाद शर्मा, जिला मंत्री आचार्य तेजस, बलवीर सिंह जादौन, वीरेंद्र सिंह खरुसा, श्यामजी शर्मा संगठन के लोग बड़ी संख्या में भगत सिंह चौराहे पर एकत्र हुए और बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर मुर्दाबाद के नारे लगाए। विहिप और बजरंग दल के लोगों ने बांग्लादेश सरकार पर गुस्सा जाहिर कर भड़ास निकाली। जिलाध्यक्ष गुरुप्रसाद, आचार्य त...