शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- कलान में हिन्दू संगठनों ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी पर आक्रोश व्यक्त करते पुतला फूंका। प्रधानमंत्री से आतंकवाद को जड़ से मिटाने की मांग की है। गुरवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाई-वे पर परौर तिराहे पर पाक पोषित आतंकवाद का पुलता जलाया। कार्यकर्ताओं ने आक्रोश देखा जा सकता था। जिलाध्यक्ष दीपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि, देशद्रोहियों को भी चिन्हित कर कठोर कार्यवाही की जाए। इस दौरान दुर्गेश तिवारी, कुलदीप शर्मा, बब्लू देवल, रामदेव शर्मा, लल्ला, सोनू गुप्ता, मोहित गुप्ता, अजय यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...