उन्नाव, दिसम्बर 28 -- अचलगंज। थाना क्षेत्र के हुलासखेड़ा गांव में रविवार को हिन्दू संगठनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ईसाई मिशनरी चला रहे संचालक समेत एक दर्जन लोगों को थाने लेकर आई है। थाना प्रभारी ब्रजेश शुक्ल ने सभी के विरुद्ध शांति भंग की कार्रवाई करना बताया है। बताया जा रहा है कि हुलासखेड़ा गांव में बीमारी भगाने, विभिन्न परेशानियों से छुटकारा दिलाने के नाम पर इसाई मिशनरी चलाने की शिकायत रही है। मामला एक सैकड़ा से अधिक लोगों के जुड़ा होना प्रकाश में आया है जो रविवार को आकर यहां प्रार्थना सभा में भाग लेते थे। गांव के कुछ लोग इसाई मिशन से लोगों को जोड़ने का काम करते आ रहे है। इसके लिए पोस्टर भी प्रकाशित करवाए। जिसमें विभिन्न रोगों, समस्याओं के निवारण के एक मात्र उपाय यीशु को बताया है। इसकी सूचना हिंदू संगठनों को थी। रविवार को बजरंग दल संयोजक नि...