लखनऊ, जनवरी 30 -- प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान पर आधी रात मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार और मेला प्रशासन का लगातार बचाव कर रहे अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा है कि महाकुंभ मेला को सनातन और हिन्दू विरोधियों की नजर लग गई। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार को योगी से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा था कि महाकुंभ का प्रबंधन सेना को सौंप देना चाहिए। अखिलेश ने भगदड़ के बाद प्रयागराज की सीमा पर वाहनों को रोकने से हर तरफ जाम और उसमें अटके लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था का भी सवाल उठाया था। महंत रवींद्र पुरी ने गुरुवार को दोहराया कहा कि मेला प्रशासन ने अपनी भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभाई है। जो हो चुका, वो हो गया। अब आगे आने वाले स्नान पर ध्यान केंद्रित क...